220 मरीजों ने कराई हेल्थ की जांच
RBM NEWS
गुरुग्राम। समाजसेवी अशोक मुंडाखेड़ा की ओर से रवि नगर, बसई रोड के बद्रीनाथ मंदिर में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया और दवाइयां भी मुफ्त में दी गई। आकाश होस्पीटल मानेसर और किंडल होस्पीटल कादीपुर पटौदी रोड के सहयोग से लगाए गए इस हेल्थ चेकअप कैंप में 220 मरीजों ने अपने हेल्थ की जांच कराई। इस मौके पर रवि नगर में पौधारोपण किया गया एवं लोगों के बीच पौधे भी बांटे गए। इस हेल्थ कैंप का उद्घाटन बीजेपी के युवा नेता आदित्य धनखड़ ने किया। मालूम हो कि आदित्य धनखड़ बीजेपी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के पुत्र है।
इस मौके पर आदित्य धनखड़ ने कहा कि अशोक मुंडाखेड़ा ने अपनी सेवा की बदौलत जनता के दिलों में जो जगह बनाई है वो काबिले तारीफ है। अगर इसी तरह अशोक मुंडाखेड़ा को जनता का समर्थन मिला तो वे आगे राजनीति में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं। वहीं अशोक मुंडाखेड़ा ने कहा कि इस हेल्थ चेकअप कैंप में लोगों की वीपी, सुगर, थाइरायड, बीएमआई भी मुफ्त में कराई गई और उन्हें दवाइयां भी मुफ्त में दी गई।
मरीजों के हेल्थ की जांच डॉ आकाश सिंह परमार, डॉ मंदीप, डॉ संजीव मलहोत्रा व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ निहाल ने किया। डॉ आकाश सिंह व डॉ मंदीप ने कहा कि इस हेल्थ चेकअप कैंप में लोगों में मौसमी बीमारी ज्यादा देखी गई। वहीं डॉ निहाल ने कहा कि खानपान में गड़बड़ी व साफ सफाई के अभाव में महिलाएं अक्सर बीमार पड़ती है। उन्होंने महिलाओं के बीच मल्टी विटामिन व आयरन के कैप्सूल बांटे।


इस मौके पर आर डब्ल्यू ए रवि नगर के प्रधान रवि यादव, महताब दहिया, इंस्पेक्टर महावीर यादव, श्री चंद्र प्रकाश शास्त्री, एन आर राणा , चेयरमैन भारत भूषण, मनजीत सिंह, डॉ राम अवतार, सतवीर, राम चंद्र स्वामी, रामवीर फौजी, विजय थानेदार, शर्मा नंद पंत, हरि सैनी, हरिपाल यादव, जोगिन्द्र मास्टर, प्रवीण शर्मा, बद्रीनाथ मंदिर के पूर्व प्रधान देवेन्द्र रौतेला, मंदिर के प्रधान हेमंत बहुखंडी, संधू प्रधान, बिल्लू यादव, अब्बास अली, आशीष रंगा, भगवान दास, भाई राजा, अन्नु यादव, रामबीर शास्त्री, खुशीराम सिंगला, सुरेश मास्टर, राजेन्द्र ठीकेदार, राजहंस, विपिन शर्मा, चिराग शर्मा, राजकुमार सोलंकी, उदय यादव, गगन सिंह, गोपाल, सतबीर सिंह, पवन शर्मा, कमलेश टोकस, मधु शर्मा, चारू श्रीवास्तव, सुमन, नीलम शर्मा, राजबाला यादव, संगीता थपलियाल, सुखवीर कौर, सरोज देवी, सुनीता देवी, संतोष भारद्वाज, दीपक शर्मा, मनीष बोरा, बंटी सोलंकी, गोविन्द, एडवोकेट मोतीलाल शर्मा आदि मौजूद थे।

