कपिल शर्मा, RBM NEWS

नई दिल्ली। मुंबई के प्रोडक्शन हाउस ने दिल्ली के अक्षरा थिएटर में सुपरस्टार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म के लिए लिया मेगा ऑडिशन।इसमें अधिकतर नए नए कलाकारों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिला। कई नए कलाकारों ने एक्टिंग के बेहतरीन नमूने पेश किए। ऑडिशन इसलिए भी खास रहा क्योंकि चुने गए कुछ कलाकारों को भविष्य में अक्षय कुमार और रवि किशन जैसे बड़े सुपरस्टार के साथ काम करने का मौका मिलेगा।। फिल्म के ऑडिशन मे लगभग 100 से अधिक कलाकारों ने भाग लिया। भाग लेने वाले कलाकारों में प्रमुख हैं आरुषि कपूर, विक्रम, वसीम, वैभव, दीक्षा सिंह आदि। इसमें मुंबई से आए प्रोडक्शन हाउस की टीम में कास्टिंग डायरेक्टर रोहन मेहरा, जय भाटिया, बनी सिंगल, साजिद, आदि । मूवी में जाने माने कलाकार अक्षय कुमार , परीक्षित साहनी और रवि किशन अपना- अपना योगदान देंगे । इस फिल्म की शूटिंग नोएडा, लखनऊ और ,श्रीनगर में होने वाली है।
