22 दिसम्बर को सोहना के अम्बेडकर चौक पर करेंगे जनसभा को सम्बोधित
RBM NEWS, सुरेंद्र प्रताप-8800141366
चंडीगढ़ | हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का रूट तय कर लिया है. यहां यात्रा दो चरणों में शुरू होगी. पहले चरण में यात्रा 21 दिसंबर को हरियाणा में प्रवेश करेगी. राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय राज्य दौरे के दौरान 80 किलोमीटर से अधिक पैदल चलेंगे. हरियाणा में राहुल गांधी महात्मा गांधी से जुड़े ऐतिहासिक गांधीग्राम सोहना भी पहुंचेंगे.
21 दिसंबर मुंडका पहुंचेंगे राहुल
राहुल गांधी 21 दिसंबर को सुबह 6 बजे हरियाणा के मुंडका बॉर्डर पहुंचेंगे. यहां हरियाणा कांग्रेस के नेता ध्वजारोहण समारोह में शामिल होंगे. यहां जनसभा के बाद राहुल गांधी 14 किमी पैदल चलकर झिरका पहुंचेंगे. यहां किसानों व लोगों से मुलाकात कर 12 किलोमीटर पैदल चलकर अकेड़ा गांव आएंगे, जहां रात्रि विश्राम होगा.

दूसरे दिन राहुल पहुंचेंगे गांव घासेड़ा
यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी मेवात के ऐतिहासिक गांव घासेड़ा पहुंचेंगे. यात्रा के यहां तक पहुंचने का मुख्य कारण यह है कि भारत-पाक बंटवारे के समय यहां से जाने वाले मुसलमानों को महात्मा गांधी खुद रोकने आए थे. यहां वह लोगों से मिलेंगे और सोहना के अंबेडकर चौक पर जनसभा में शामिल होंगे. इस दिन राहुल करीब 26 किलोमीटर पैदल चलेंगे.

यात्रा 23 को दिल्ली में करेगी प्रवेश
दो दिन तक राहुल गांधी के हरियाणा में पदयात्रा के बाद तीसरे दिन सुबह छह बजे निमोत गांव से यात्रा शुरू होगी. 14 किमी पैदल चलकर दोपहर में पाखल गांव पहुंचेंगे. जहां यात्रा में शामिल लोग दोपहर का भोजन करेंगे फिर पालीगांव से चलकर यात्रा ओल्ड फरीदाबाद पहुंचेगी. शाम को बड़काल चौक पर जनसभा के बाद यात्रा दिल्ली में प्रवेश करेगी.
