RBM MEWS, Mob-8800141366
नई दिल्ली। आई कॉन फिल्म प्रोडक्शन की ओर से मधुबन रोड, जैन मंदिर निर्वाण विहार, लक्ष्मी नगर दिल्ली स्थित SSS MUSIC & DANCE ACADEMY में ट्रांस सुपर ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन 16 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे से किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में ट्रांसजेंडर ( किन्नर ) अपनी खूबसूरती का प्रदर्शन करेंगे।
इस मौके पर किन्नर की जिंदगी पर बनने वाली वेब सिरीज जाऊं कहां रब मेरे के लिए कलाकारों का ऑडिशन भी लिया जाएगा। साथ ही होगा डांस, म्यूजिक एवं सिंगिग का धमाल।
उक्त जानकारी कार्यक्रम के आयोजक एवं फिल्म प्रोड्यूसर कासिम सिद्दीकी ने दी है। आपको बता दूं कि कासिम सिद्दीकी ने पिछले वर्ष भी सफलता पूर्वक ट्रांस ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन किया था जिसमें कई किन्नरों को ब्यूटी एवं ग्लैमर की दुनिया में पहचान हासिल हुई और उन्हें काम भी मिलना शुरू हुआ।
